Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, September 2

Pages

ब्रेकिंग

17 पंजीकृत सहकारी समितियों को वर्ष 2019-20 में अकार्यशील होने के कारण उनके परिसमापन हेतु नोटिस जारी

बिलासपुर। उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर द्वारा जिले के 17 पंजीकृत सहकारी समितियों को वर्ष 2019-20 में अकार्यशील होने के कारण उनके परिसम...


बिलासपुर।
उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर द्वारा जिले के 17 पंजीकृत सहकारी समितियों को वर्ष 2019-20 में अकार्यशील होने के कारण उनके परिसमापन हेतु नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब नहीं देने के कारण इन संस्थाओं को परिसमापन में लाने की कार्यवाही की जाएगी।

उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड बिल्हा के मां बिलासा मछुवा सह.समि.मर्या. मोहरा, गुरू प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. राजेन्द्रनगर बिलासपुर, जन हनुमान प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. लोकोकालोनी बिलासपुर, ज्योति प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. कुदुदंड बिलासपुर, अंबेडकर प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. अम्बेडकर नगर बिलासपुर, आदर्श प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. ईमलीपारा बिलासपुर, आदर्श प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. लाला लाजपतराय नगर बिलासपुर, शिवाजी प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. तेलीपारा बिलासपुर, दुग्ध सह.समि.मर्या. महमंद, प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्या. तालापारा, आशा प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. अंबेडकर नगर बिलासपुर, जागरूक प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. जबड़ापारा बिलासपुर, संत महिला प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. रविदास नगर बिलासपुर एवं विकासखण्ड कोटा के गुरू प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. राजेन्द्रनगर बिलासपुर, आदिवासी मछु.सह.समिति. रानीबछाली को परिसमापन में लाने की कार्यवाही की जा रही है।

No comments