Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

राष्ट्रीय सिन्धी मंच रजिस्टर्ड की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सपना कुकरेजा द्वारा समाज को एक करने की मुहिम

 समाज को एक करने की मुहिम भारत में राज्य के लोगों से मिलना और समाज के लिए जागरुक एक करने की कोशिश राष्ट्रीय सिन्धी मंच रजिस्टर्ड की राष्ट्री...



 समाज को एक करने की मुहिम भारत में राज्य के लोगों से मिलना और समाज के लिए जागरुक एक करने की कोशिश राष्ट्रीय सिन्धी मंच रजिस्टर्ड की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सपना कुकरेजा द्वारा छत्तीसगढ़ में ही समाज के आदरणीय समनीय, श्री युधिष्ठिर लाल जी, श्री लाल साई, श्री कृष्ण साई, बलराम साई (चक्करभाटा), श्रीअनंतपुरी साई,देवपुरी अम्मा , प्रेमप्रकाशी श्री हेमंत साई (जयपुर), श्री रवि साई (गोरखपुर), श्री सहेर वारा साई (अहमदाबाद)गुरुओं का आशीर्वाद देकर हर स्टेट में राष्ट्रीय  सिंधी मंच रजिस्टर्ड द्वारा हर राज्य में टीम बनाने का और समाज को एकजुट करने का सपना ले कर डॉटर सपना कुकरेजा ने अपनी यात्रा राजस्थान, गुजरात ,महाराष्ट्र मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ इन सभी जगह के लीडर कार्यकर्ताओं से मिलकर समाज के  बिगड़ती दशा  को सपना कुकरेजा ने बैहतर करने की कोशिश जिसमें राजस्थान से रामचंद तोलानी एवम् टीम अहमदाबाद से भानु भाई, नरेश रवाणी, दीपा टेकवानी, के.ल.वासवानी, ज्योति फतनानी, एवम् टीम  कोटा राजस्थान से विमल परयानी, अशोक झमटानी  एवं मध्यप्रदेश  भोपाल दर्शन कुकरेजा ,आनंद साबधानी, नरेश गांगुली, सन्नी टेकवानी, हरमेश सबनानी, मुस्कान हीरा नानंदानी, दीपेश आडवाणी एवं छत्तीसगढ़ से प्रेम सोनी, मुकेश थवानी, राजकुमार मंजर ,दीपक माखीजा, सुनील रंगलानी, मुकेश बजाज, अजय ,मुकेश हसीजा, किशोर अरोरा, मनोज आहूजा ,सूरज जेठानी,श्री संतोष गुरनानी,श्री रवि नेचरानी,श्री अनिल हेमानी,श्री विजय चेतवानी टीम बनाई, और सभी को डॉ सपना कुकरेजा ने समाज अपने स्तर पर कार्य करते हुए समाज सेवियों को  अपने तरीके से जमीनी स्तर पर कार्य करना  राष्ट्रीय सिन्धी मंच  की रूपरेखा से अवगत कराया की कैसे राजनीति और समाज को एकजुट करे और पदों की नियुक्तियां की ओर डॉ सपना कुकरेजा ने बताया कि दिल्ली और अन्य राज्यो के दौरे आगामी लीडर कार्यकर्ताओं से बहुत जल्द मिलकर उन्हें साथ एकमाला में पिरोकर समाज को एक नई दिशा देंगी और अपने पति के सपने को पूरा करेंगी जिसमें स्वर्गीय राजकुमार कुकरेजा माइमोरियल सोसायटी के तहत सभी समाज को जोड़ कर एक नए कीर्तिमान स्थापित करना ही लक्ष्य होंगा, जिसमें श्री अश्वनी कुमार मिश्रा, श्री हर्षित खंडेलवाल, श्री सुनील जिगयसी, करन गर्ग(अरोरा जी), प्रिया मंगलानी,सोनिया निंजनी,रिंकी अरोड़ा,ममता, मधु सिंह ,रवि माधवानी एवम् अन्य सभी सदस्य

No comments