एंटरटेनमेंट मनोरंजन जगत में शादियों का सीजन चल रहा है। सेलेब्स अपने पार्टनर के साथ शादी करते हुए नजर आ रहे हैं। राजकुमार राव और पत्रलेखा शाद...
एंटरटेनमेंट
मनोरंजन जगत में शादियों का सीजन चल रहा है। सेलेब्स अपने पार्टनर के साथ शादी करते हुए नजर आ रहे हैं। राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंध चुके हैं और अब नजरें कटरीना कैफ और विक्की कौशल पर हैं। इन सबके अब फैंस के बीच रकुल प्रीत सिंह को लेकर भी सवाल है कि क्या वह भी अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। रकुल ने अपने जन्मदिन के मौके पर जैकी संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। इस दौरान उन्होंने जैकी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। वहीं, अब रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी पर बात की है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जैकी संग अपनी शादी के सवाल पर जवाब दिया है।
दरअसल, रकुल प्रीत सिंह ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ शादी पर खुलकर बात की है। इस इंटरव्यू में रकुल प्रीत से पूछा गया कि क्या वह अपने बॉयफ्रेंड जैकी से शादी करने के लिए तैयार हैं? इस पर उन्होंने बताया है कि वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं जब भी कुछ ऐसा होगा तो वह सबको जरूर बताएंगी। रकुल ने कहा, ‘जब भी ऐसा होगा, मैं इसे भी दूसरी चीजों की तरह शेयर करूंगी। अभी मैं अपने करियर पर फोकस कर रही हूं क्योंकि मैं यहां पूरी तरह से उसी के लिए हूं।’
इसके आगे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने कहा, ‘मैं हमेशा उन्हीं चीजों को सुनती हूं जो मैं सुनना चाहती हूं। मैंने अपने निजी जीवन के बारे में इसलिए बताया क्योंकि मुझे लगा कि यह सुंदर है और मैं इसे शेयर करना चाहती थी। सेलेब्स की जिंदगी हमेशा चर्चा में रहती है और ये एक पब्लिसिटी पर्सनैलिटी होने का दूसरा पहलू है। मुझे अपने आसपास का शोर परेशान नहीं करता है। मैं कैमरे के सामने अपना काम करती हूं और कैमरे के बाहर मेरी पर्सनल लाइफ है।’
रकुल प्रीत सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस के पास कई सारे प्रोजेक्ट लाइन में लगे हुए हैं। वह जंगली पिक्चर्स की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में नजर आएंगी, जिसमें रकुल प्रीत और आयुष्मान खुराना एक साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा, वह ‘मेडे’, ‘थैंक गॉड’ में नजर आने वाली हैं। इस दोनों फिल्मों में वह अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
No comments