Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, July 17

Pages

ब्रेकिंग

अतिवृष्टि से लूचकी घाट में लगा जाम

अंबिकापुर। जिले में, खासकर के अंबिकापुर में हुए अतिवृष्टि की वजह से 28 दिसंबर को NH-43 में निर्माणाधीन सड़क लुचकी घाट के पास अत्यधिक कीचड़ ...



अंबिकापुर। जिले में, खासकर के अंबिकापुर में हुए अतिवृष्टि की वजह से 28 दिसंबर को NH-43 में निर्माणाधीन सड़क लुचकी घाट के पास अत्यधिक कीचड़ हो जाने से अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जाने वाली मार्ग में आवागमन अवरुद्ध हो गया। 

इस सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में, कोतवाली प्रभारी राहुल तिवारी, यातायात शाखा प्रभारी जयराम चेरमाको और मणिपुर चौकी प्रभारी अनीता आयाम ने मार्ग में आवागमन को सामान्य बनाने जुट गए हैं। 

बीती रात से आवागमन दुरुस्त करने मशक्कत कर रहे है। वर्तमान में छोटे वाहनों के लिए दरिमा तिराहा से एवं रघुनाथपुर से मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है। बड़े एवं वाहनों को सीतापुर में , बतौली में एवं रघुनाथपुर में रोका गया है। इस वक्त एनएच 43 के ठेकेदार से संपर्क करके हाईवा वाहन से डी हिलॉक्स स्कूल के पास गिट्टी गिरा कर मार्ग को दुरुस्त करने का प्रयास जारी है।

No comments