Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, August 11

Pages

ब्रेकिंग

बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए डॉ. निन्दर चावला ने रामनगर स्कूल को दिया कम्प्यूटर

रायपुर। राजधानी के हरिकृष्ण हास्पिटल के संचालक डॉ. निन्दर सिंह चावला ने रामनगर के गोकुल राम वर्मा स्कूल को एक कम्प्यूटर भेंट किया है। दरअसल...



रायपुर। राजधानी के हरिकृष्ण हास्पिटल के संचालक डॉ. निन्दर सिंह चावला ने रामनगर के गोकुल राम वर्मा स्कूल को एक कम्प्यूटर भेंट किया है। दरअसल डॉ. चावला ​4 वर्षो से लगातार स्कूल प्रबंधन को सहयोग कर रहे है।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप डॉ. निन्दर सिंह चावला उनकी धर्मपत्नी गगनदीप चावला, अध्यक्षता कर रहे संजय पुरी गोस्वामी (बीईओ) धरसीवा तथा विशिष्ट अतिथि तरुण श्रीवास, दलजीत सिंह चावला, हरपाल सिंह भामरा और स्टाफ के शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments