कोरबा/रायपुर। बेमौसम बारिश का असर एसईसीएल की कोयला खदानों पर भी पड़ा है। इससे कोयला उत्पादन के लक्ष्य का पीछा कर रही कंपनी है। बारिश में भी...
कोरबा/रायपुर। बेमौसम बारिश का असर एसईसीएल की कोयला खदानों पर भी पड़ा है। इससे कोयला उत्पादन के लक्ष्य का पीछा कर रही कंपनी है। बारिश में भी खनन बढ़ाने की चुनौती है। जनवरी के पहले पखवाड़े में जब मौसम सामान्य था एसईसीएल की खदानों से रोजाना औसत 5 लाख टन कोयला खनन किया जा रहा था। इस बीच मौसम ने करवट ली। शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। इसके एक दिन पहले भी रुक-रुक कर वर्षा हुई थी। इससे खदानों की सड़कें गीली हो गई। कोयला खनन भी रोजाना 50 हजार टन तक कम हो गया है। मौसम में सुधार नहीं हुआ तो कंपनी के लिए जनवरी का लक्ष्य भी मुश्किल हो जाएगा। अगर ऐसा ही रहा तो गर्मियों में देश भर में भारी कोयला संकट पैदा हो सकता है, जिसका असर बिजली उत्पादन में पड़ेगा।
No comments