धमतरी: धमतरी जिले के बोराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक स्वीफ्ट डिजायर कार व 25 किलों 400 ग्...
धमतरी: धमतरी जिले के बोराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक स्वीफ्ट डिजायर कार व 25 किलों 400 ग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी यूपी के रहने वाले है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देररात बोराई थाना पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर थाने के सामने बेरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेने पर रात 8.30 बजे एक स्वीफ्ट डिजायर कार की तलाशी लेने पर डिक्की के अंदर बड़ी मात्रा में पालिथीन में लिपटा गांजा मिला।
गांजा को जब्त कर तौल कराने पर 25 किलों 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। गांजा व कार जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख 30 हजार रुपये बतायी जा रही है जब्त कर आरोपियों से पुछताछ करने पर उन्होने अपना नाम गौरव त्यागी पिता टेकचंद त्यागी उम्र 35 वर्ष निवासी उटरावली पोस्ट महमदपुर जादौ थाना रबुपुरा जिला गौतमबुद्ध नगर यूपी एवं प्रशांत बारिक पिता सुंदर बारिक उम्र 24 वर्ष निवासी पोट्रोगुडा थाना बाईपारीगुडा जिला कोरापुट उडिसा का रहने वाले बताये है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
No comments