Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, July 16

Pages

ब्रेकिंग

नो मास्क - नो सेल का संदेश देने पंडरी मार्केट में चेंबर पदाधिकारियों के साथ घूमी एनजीओ की टीम

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ एनजीओ हम कोशिश करेंगे और सरस गुलाब फाउंडेशन संस्था के वालेन्टियर  पंडरी कपड़ा मार्क...


रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ एनजीओ हम कोशिश करेंगे और सरस गुलाब फाउंडेशन संस्था के वालेन्टियर  पंडरी कपड़ा मार्केट में 'नो मास्क नो सेल'  का संदेश देते हुए  जन-जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान संस्था के द्वारा मास्क वितरण कर  इसके महत्व को बताया गया। लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का संदेश देते हुए  इस टीम ने लोगों को टीकाकरण का सभी  डोज़ निश्चित तारीख़ को लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में चेम्बर उपाध्यक्ष पाल सिंह छाबड़ा, महामंत्री अजय भसीन, प्रदेशमंत्री नीलेश मूंधड़ा, प्रदेश मंत्री जयराम कुकरेजा, युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल, युवा चेम्बर उपाध्यक्ष राकेश सोमानी,  युवा चेम्बर उपाध्यक्ष विपुल पटेल, युवा चेम्बर संगठन मंत्री विक्रांत राठौर, युवा चेम्बर मंत्री सागर लखोटिया, महिला चेम्बर निष्ठा चतुर्वेदी, अर्चित अग्रवाल, खुशी छेतीयार, अंतरा गोवर्धन, रश्मि सेठिया, सूरज वर्मा, कनक सेठिया, अंजलि टाटिया, भारत गुप्ता, आकांशा जैन, गोलू यादव उपस्थित थे।

No comments