सरकार रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर कई तरह की नई सुविधाओं देने की कोशिश कर रही है. इसमें कई तरह की डिजिटल सेवाएं (Digital Facility) भी...
सरकार रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर कई तरह की नई सुविधाओं देने की कोशिश कर रही है. इसमें कई तरह की डिजिटल सेवाएं (Digital Facility) भी शामिल है. फिलहाल यह सुविधा को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) और वाराणसी (Varanasi) के रेलवे स्टेशनों में भी शुरू की गई है. इसे कियोस्क का नाम RailWire Saathi Kiosks का नाम दिया गया है.
No comments