Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, August 21

Pages

ब्रेकिंग

बड़ी ख​बर: ट्रक की चपेट में आने से दंपती की मौत,चालक के खिलाफ अपराध दर्ज ...

रायपुर।   टाटीबंध चौक पर फिर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो जाने की रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज कराई  गई है।  मिली जानकारी के मुताबिक अ...



रायपुर।  टाटीबंध चौक पर फिर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो जाने की रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज कराई  गई है।  मिली जानकारी के मुताबिक अटल आवास डुमरतालाब रायपुर का निवासी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 31 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे प्रा​र्थी आटो से आ रहा था तभी मुरगन ट्रांसपोर्ट के सामने रिंग रोड नंबर - 1, टाटीबंध चौक पर टीव्हीएस एक्सल सवार दंपती को तेज रफ्तार वाहन ट्रक कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एल 9588 का चालक ने पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मोपेड सवार दोनो व्यक्ति प्रार्थी के मोहल्ले के पति/पत्नी महादेव झांकर तथा पार्वती झांकर थे। मृतक के परिवार वाले बाहर रहने से घटना की जानकारी अवगत कराने के बाद घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 279,304 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मर्ग कायम कर लिया है।

No comments