चित्तूर/रायपुर। आंध्र प्रदेश में वलसापल्ले के एक मंदिर में बकरे की बलि देने जा रहे व्यक्ति ने बकरे को पकड़कर खड़े शख्स की गर्दन काट दी। उसक...
चित्तूर/रायपुर। आंध्र प्रदेश में वलसापल्ले के एक मंदिर में बकरे की बलि देने जा रहे व्यक्ति ने बकरे को पकड़कर खड़े शख्स की गर्दन काट दी। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चलापथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पता लगा रही है कि कहीं चलापथी और मृतक सुरेश में आपसी रंजिश तो नहीं थी।
No comments