कांकेर: कांकेर जिले के सिकसोड थाना क्षेत्र में बीएसएफ के एक जवान से ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। केवाईसी अपडेट करने के नाम पर जवान के खाते से 9 बा...
कांकेर: कांकेर जिले के सिकसोड थाना क्षेत्र में बीएसएफ के एक जवान से ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। केवाईसी अपडेट करने के नाम पर जवान के खाते से 9 बार में लगभग 2.15 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। ठग ने जियो कंपनी के ऐप के माध्यम से फ्रॉड किया है।
इधर, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के चौथी बटालियन का आरक्षक मोहन लाल ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि कुछ दिन पहले एक अनजाने नंबर से उनके पास फोन आया था।
कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सेकेवाईसी अपडेट करने को कहा। इसके लिए पहले माय जिओ ऐप ओपन करने के लिए कहा। ठग ने जो भी प्रोसेस बताया जवान वैसा करता गया।
जिसके बाद एकाएक 9 बार में जवान के बैंक खाते से 15000, 10000, 25000, 20000, 10000, 10000, 20000, 10000, 95000 निकाल लिए गए। जिसकी शिकायत 5 जनवरी को पुलिस थाना में की गई है। शिकायत के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
No comments