Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, September 27

Pages

ब्रेकिंग

यूपी चुनाव:औरैया की सीट पर पिता के सामने बेटी तो भाभी के सामने देवर की जंग

उत्तर प्रदेश/रायपुर।  विधूना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने रिया शाक्य को मैदान में उतारा है।  रिया शाक्य, मौजूदा विधायक विनय शाक्य क...




उत्तर प्रदेश/रायपुर। विधूना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने रिया शाक्य को मैदान में उतारा है।  रिया शाक्य, मौजूदा विधायक विनय शाक्य की बेटी हैं।  2017 में  बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते विनय शाक्य ने हाल में ही सपा ज्वॉइन कर ली । इसके बाद बेटी ने बगावत कर दी. बगावत का नतीजा रहा कि बीजेपी ने बेटी को ही चुनाव मैदान में उतार दिया । 

वहीं, समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले विधूना से पांच बार विधायक रहे धनीराम वर्मा के छोटे बेटे दिनेश वर्मा ने हाल में ही सपा छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ले ली. दरअसल, सपा ने दिनेश की भाभी रेखा वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है । दिनेश और रेखा के रिश्ते तल्ख रहते हैं. यही वजह है कि दिनेश ने ऐन वक्त पर सपा छोड़ दी । 

No comments