Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

बड़ी खब शादी की दावत के दौरान तीन भाईयों ने मिलकर युवक को चाकू मारकर कर दी हत्या,तीनों गिरफ्तार

 रायपुर । राजधानी रायपुर के बैजनाथ पारा इलाके में सोमवार की देर रात डीजे की धुन पर डांस करने के दौरान विवाद होने पर तीन भाईयों ने मिलकर एक ...



 रायपुर राजधानी रायपुर के बैजनाथ पारा इलाके में सोमवार की देर रात डीजे की धुन पर डांस करने के दौरान विवाद होने पर तीन भाईयों ने मिलकर एक युवक का चाकू मारकर हत्या कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शादी की दावत के दौरान मेहमानों की भीड़ थी सभी खाने पीने में व्यस्त थे। इसी दौरान अचानक लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज आई। कुछ लड़के गालियां देते, धमकाते हुए यहां से भाग गए। उनके हाथ में खून से सना चाकू था। जहां लड़के डांस कर रहे थे, वहां एक युवक गिरा पड़ा था। खबर ये भी है कि कार्यक्रम के जुड़े परिवारों ने इसकी खबर पुलिस को तब नहीं दी, युवक को अस्पताल ले जाया गया मगर उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल से पुलिस को खबर लगी और रात में कोतवाली थाने की टीम एक्टिव होकर जांच में जुटी। इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों आपस में सगे भाई हैं। मो इफ़्ितख़ार (22) इसका छोटा भाई अहमद रजा (19) और सबसे छोटा भाई अभी नाबालिग है। तीनों राजातालाब की नई बस्ती में रहते हैं। बैजनाथ पारा में लड़की वालों की तरफ से बुलाए गए थे। ये अपने साथ चाकू लेकर ही पहुंचे थे। ये तीनों राजातालाब इलाके में छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहते थे और कमर में चाकू फ ंसाकर घूमा करते थे। शादी के कार्यक्रम में पहुंचने के बाद तीनों डीेजे थेक पर नाचने लगे। पुलिस को अहद रजा नाम के युवक ने बताया कि ये तीनों लोगों को हाथ पैर मारते हुए डांस कर रहे थे। अहद के दोस्त फ ारुख ने उन्हें रोका। फ ारुख लड़के वालों की तरफ से बुलाया गया था। तीनों भाइयों ने एक हाथ फारुख को मार दिया, इसके बाद बहस बाजी झूमाझटकी शुरू हो गई। इसी बीच तीनों भाइयों ने चाकू निकाला और फ ारुख के सीने में घुसा दिया। लहूलुहान हालत में फ ारुख वहीं गिर गया। घटना के बाद भागे युवकों का पता पुलिस ने लगाया अब तीनों को पकड़ लिया गया है, पूछताछ जारी है। आरोपियों ने कहा कि फारुख हमसे टकराया इसलिए गुस्से में उसे चाकू मार दिया। अब मंगलवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

No comments