Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, August 5

Pages

ब्रेकिंग

सगाई के कार्यक्रम में जमकर पी शराब, दो युवकों की मौत

 


जांजगीर/नवागढ़। सगाई कार्यक्रम में अधिक शराब पीने से दो युवक की मौत हो गई। नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सेमरा भाठापारा मोहल्ला में केंवट परिवार में धनीराम केंवट एवं उसके भाई की सगाई थी। कार्यर म में पहुंचे मेहमान अक्षय केंवट व मनसारा केंवट खाना खाने के बाद बाद पीछे बाड़ी की तरफ बैठे थे। कुछ देर बाद परिजनों ने दोनों को बेहोश पाया, दोनों शराब के नशे में धुत थे। ज्यादा शराब पी लेने के कारण लोगों ने ध्यान नहीं दिया। बाद में दोनों के मुंह से झाग निकलने लगा। जिसे आनन-फानन में एक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक को शराब के नशे में है समझकर केंवट परिवार के सदस्य उसके घर मुड़पार छोड़ आए, जहां अचानक तबीयत बिगडने पर उसको परिजन नवागढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां उसकी भी मौत हो गई। बहरहाल मृतकों के परिजन ने सगाई वाले परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

No comments