Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, July 3

Pages

ब्रेकिंग

नक्सलियों ने लूटी थी एलपीजी वाहन, जवानों ने जंगल से बरामद किया

  सुकमा/रायपुर।  जिले के गैस एजेंसी कोंटा से 48 एलपीजी सिलेंडर भरकर भेज्जी की ओर रवाना हुआ था। इस दौरान कोंटा-भेज्जी मार्ग पर ग्राम गोरखा से...

 





सुकमा/रायपुर।
 जिले के गैस एजेंसी कोंटा से 48 एलपीजी सिलेंडर भरकर भेज्जी की ओर रवाना हुआ था। इस दौरान कोंटा-भेज्जी मार्ग पर ग्राम गोरखा से कल शाम एलपीजी गैस से भरे पिकअप वाहन को रोककर वाहन चालक एवं हेल्पर के साथ मारपीट कर नक्सलियों ने लूट लिया था। इसकी सूचना पर सुकमा एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर बीती रात ग्राम नगाराम के जंगल के नक्सल क्षेत्र से डीआरजी एवं सीआरपीएफ 219 बटालियन के जवानों की टीम ने पिकअप वाहन और सभी 48 सिलेंडर बरामद कर जवानों की सुरक्षा में वापस लाया गया।

No comments