Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, August 1

Pages

ब्रेकिंग

चन्नी पर Me Too का आरोप लगाने वाली महिला BJP में शामिल

पंजाब/रायपुर | चन्नी पर Me Too का आरोप लगाने वाली पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गईं। मनीषा गुलाटी...




पंजाब/रायपुर |चन्नी पर Me Too का आरोप लगाने वाली पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गईं। मनीषा गुलाटी ने कहा कि 111 दिन की सरकार में CM चन्नी ने सबसे पहले मुझे टारगेट किया। 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी और परमिंदर बराड़ मौजूद रहे। मनीषा गुलाटी ने कहा कि कमिशन में हमेशा पॉलिटिकल इनफ्लुएंस रहा, जिस वजह से काम नहीं करने दिया गया। 111 दिन की सरकार में मैं विक्टिम बन गई। 

No comments