Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, May 28

Pages

ब्रेकिंग

बड़ी खबर–ईडी आईटी बीजेपी सबसे लड़ रहे है चुनाव में भी इन्ही से लड़ना है – भूपेश बघेल

  रायपुर–छत्तीसगढ़ आरक्षण विधेयक रोककर राज्यपाल अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रही है...आरक्षण विधेयक को राजभवन में अनंत काल तक रोके...


 रायपुर–छत्तीसगढ़ आरक्षण विधेयक रोककर राज्यपाल अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रही है...आरक्षण विधेयक को राजभवन में अनंत काल तक रोके जाने वाले प्रावधान की समीक्षा होनी चाहिए.. 

अगले चुनाव में बीजेपी और ईडी आईटी से हमारी लड़ाई रहेगी...हम ईडी आईटी से लगातार लड़ रहे है...दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 साल का कार्यकाल पूरा किया है...कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल ने यह सब बातें कही है... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन 4 सालो में सरकार की योजनाओं पर अपनी बात रखी है... सीएम ने कहा की हमने वो योजनाए बनाई जिससे गांव , गरीब ,किसान समृद्ध हो...आज हमारी योजनाओ से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है... हमने नक्सलवाद पर काबू पाया क्योकि बस्तर के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ा है... सीएम ने गौधन न्याय योजना को सबसे हिट योजना बताते हुए कहा कि इसका लाभ गांव गांव तक  पहुच रहा है....

No comments