Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, May 22

Pages

ब्रेकिंग

नेपाल हेलीकॉप्टर हादसा, अब तक पांच शव बरामद; सवार सभी 6 यात्रियों की मौत

 काठमांडू । नेपाल में माउंट एवरेस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को सरकारी अधिकारी ने ...

 काठमांडू । नेपाल में माउंट एवरेस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को सरकारी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। जान गंवाने वालों में पांच नागरिक मैक्सिको के थे। खबर है कि खोज अभियान में अब तक 5 शव बरामद कर लिए गए हैं और 6वें की तलाश जारी है। फिलहाल, मैक्सिको ने नागरिकों की पहचान को उजागर नहीं किया गया है। हेलीकॉप्टर में कैप्टन चेत बहादुर गुरंग भी सवार थे। नेपाल के मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह सोलुखुम्बु जिले के लिखुपिके ग्रामीण नगर पालिका के लमजुरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि सोलुखुम्बु से काठमांडू की ओर जा रहे हेलीकॉप्टर का सुबह 10 बजे कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया था। बाद में वह जिरी और फाप्लू के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ग्रामीण नगर पालिका के उपाध्यक्ष न्वांग लखपा शेरपा के अनुसार स्थानीय लोगों ने हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी थी। हेलीकॉप्टर भकान्जे गांव के लमजुरा के चिहंदांडा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। शेरपा ने काठमांडू पोस्ट को बताया, 'स्थानीय लोगों ने चिहांदांडा में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की खोज लिया है।' आज सुबह से लापता हुए हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए लमजुरा दर्रे के क्षेत्र में एक एल्टीट्यूड एयर हेलीकॉप्टर और सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया गया था। मनांग एयर के संचालन और सुरक्षा प्रबंधक राजू न्यूपाने ने कहा, हेलीकॉप्टर 9एन-एएमवी के साथ सुबह दस बजकर 12 मिनट पर आखिरी संपर्क स्थान लमजुरा दर्रा क्षेत्र में किया गया था। मनांग एअर 1997 में स्थापित काठमांडू की एक हेलीकॉप्टर एअरलाइन है। वह नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण विनियमन के तहत नेपाली क्षेत्र के भीतर वाणिज्यिक हवाई सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी चार्टर्ड सेवाएं उपलब्ध कराती है।

No comments