Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, July 20

Pages

ब्रेकिंग

दक्षिण कोरिया में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ से सात लोगों की मौत

 सियोल: दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तड़के भूस्खलन के बाद आठ लोग मध्यवर्ती क्षेत्रों में फंस गए। आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में दो मध्यवर्ती शहरों में घर ढह जाने से शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, भूस्खलन संबंधी दुर्घटनाओं के कारण शनिवार को दो लोगों की मौत हुई, जबकि शुक्रवार को नॉनसन इलाके में भूस्खलन के कारण इमारत ढहने से दो अन्य लोगों की मौत हो गई। इसमें कहा गया कि येचिओन में बाढ़ आने के बाद शनिवार को दो लोग लापता हो गए तथा शुक्रवार और शनिवार को ट्रेन के पटरी से उतरने सहित भूस्खलन संबंधी हादसों में पांच लोग घायल हो गए। दक्षिण कोरिया में नौ जुलाई से भारी बारिश हो रही है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश की वजह से पिछले कई दिनों में लगभग 1,570 लोगों को घर खाली करना पड़ा है और हजारों घरों में बिजली नहीं है। मौसम एजेंसी ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में रविवार तक भारी बारिश जारी रहेगी।

No comments

स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल

256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही

तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल

शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने खारिज की कॉल डिटेल्स याचिका

पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज

78 लाख टन चावल खरीदने के लिए केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति

चार युवकों की जिंदा जलकर मौत

केके श्रीवास्तव के खिलाफ एक और केस दर्ज