Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, July 12

Pages

ब्रेकिंग
latest

डामनी-डोमनी नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 2.88 करोड़ रूपए मंजूर

रायपुर । राज्य शासन द्वारा सरगुजा जिला के विकासखण्ड सीतापुर के रजपुरी से भुसू मार्ग के मध्यम डामनी (डोमनी) नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच...

रायपुर । राज्य शासन द्वारा सरगुजा जिला के विकासखण्ड सीतापुर के रजपुरी से भुसू मार्ग के मध्यम डामनी (डोमनी) नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 2 करोड़ 87 लाख 51 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस आशय का पत्र मंत्रालय महानदी भवन स्थित लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रमुख अभियंता को जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि खाद्य एवं संस्कृति मंत्री की पहल पर डामनी (डोमनी) नाला पर पुल एवं मार्ग निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में शामिल किया गया था। डामनी (डोमनी) पुल एवं मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री श्री अमरजीत भगत एवं राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

No comments