Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, July 31

Pages

ब्रेकिंग

बिहान की महिलाओं ने किए कई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सारंगढ़ बिलाईगढ़  । बरमकेला सीईओ प्रज्ञा यादव के नेतृत्व में बरमकेला विकासखंड के बुदेली क्लस्टर के गावों बुदेली और खिचरी में राष्ट्रीय ग्रा...

सारंगढ़ बिलाईगढ़  । बरमकेला सीईओ प्रज्ञा यादव के नेतृत्व में बरमकेला विकासखंड के बुदेली क्लस्टर के गावों बुदेली और खिचरी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की महिलाओं द्वारा  कई कार्यक्रम किए गए हैं। इनमें मतदाता नारा के साथ में गांव में मतदाता शपथ, रैली, रंगोली और रक्षाबंधन पर्व के पूर्व मतदान के लिए बहनों ने भाईयों को मतदान संकल्प की स्वीप राखी बांधी। इन कार्यक्रमों के आयोजन में सभी कैडरों, सरपंच, सचिव, कोटवार, पीआरपी, एसी, एएसएस एवं पंचों सहित ग्रामीणों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

No comments