Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, September 27

Pages

ब्रेकिंग

सुरक्षा बलों ने नक्‍सली कैंप किया ध्‍वस्‍त

 

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्‍सल विरोधी अभियान के तहत 16 अगस्त 23 को थाना भोपालपटनम् क्षेत्रान्तर्गत दम्मूर, बारेगुड़ा के जंगलों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 20-25 सक्रिय नक्‍सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना भोपालपटनम् से डीआरजी एवं महाराष्ट्र गढ़चिरौली, पातागुड़ेम से C-60 की संयुक्त टीम दम्मूर, बारेगुड़ा की ओर निकली थी। 16 अगस्त 23 के सायं 5.30 बजे बारेगुड़ा के जंगलो में पूर्व से घात लगाये नक्‍सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर स्वचलित हथियार से अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दिये। पुलिस पार्टी द्वारा नक्‍सलियों को आत्मसमर्पण के लिए जोर-जोर से आवाज दी गई। लेकिन नक्‍सलियों द्वारा अनसुना करते हुए लगातार फायरिंग जारी रखे। पुलिस पार्टी द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर आत्मसुरक्षा जवाबी कार्रवाई की गई। 20-30 मिनट बाद पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्‍सली जंगल का आड़ लेकर भाग खड़े हुए। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान मौके से विस्फोटक, डेटोनेटर, जिलेटिन स्टीक, नक्‍सली साहित्य, पिटठू बैग, टेंट लगाने का सामान एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई ।

No comments