Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, September 23

Pages

ब्रेकिंग

निलंबित IAS रानू साहू की जमानत याचिका खारिज

 रायपुर। निलंबित आइएएस रानू साहु की जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने खारिज कर दी है। बता दें शुक्रवार 4 अगस्त को हुई...

 रायपुर। निलंबित आइएएस रानू साहु की जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने खारिज कर दी है। बता दें शुक्रवार 4 अगस्त को हुई सुनवाई में कोयला घोटाले की आरोपित निलंबित आइएएस रानू साहू की 18 अगस्त तक न्यायिक रिमांड बढ़ गई है। इसके अलावा आज शनिवार को कोल घोटाले मामले के अन्य आरोपितों की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेशी हुई। इसमें सूर्यकांत तिवारी, समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल सहित अन्य को कोर्ट में पेश किया गया। इन सभी की 23 अगस्त तक न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही कोल कंपनियों को नोटिस जारी करने के लिए ईडी को कोर्ट ने पेश करने के निर्देश दिए हैं। सुनील अग्रवाल की दो और सूर्यकांत तिवारी की एक कंपनी को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं। बता दें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में रानू साहू की तरफ से जमानत याचिका लगाई गई थी, जिस पर आज शनिवार को सुनवाई हुई। इससे पहले शुक्रवार को निलंबित आइएएस रानू साहू की 10 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद फिर से न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को कोर्ट का समय खत्म होने के कारण ईडी के वकील ने अपना पक्ष नहीं रख पाए थे। जिसके बाद पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। गौरतलब है कि कोयला घोटाले में जेल जाने के बाद राज्य शासन ने आइएएस रानू साहू को निलंबित कर दिया है। कोयला घोटाले में समीर बिश्नोई के बाद रानू साहू दूसरी आइएएस हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है। रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारी रानू साहू से मिली डायरी, मोबाइल चैट के बारे में पूछताछ कर चुके है। कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

No comments

आज से VIP रोड वन वे, नियम तोड़ने पर 25 सौ रुपए जुर्माना

CBI की विशेष कोर्ट में पेश हुए रिटायर्ड IAS, पूर्व परीक्षा ...

EOW ने सौम्या चौरसिया के निज सचिव को किया गिरफ्तार

बालक आश्रम में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले प्रधान अध्या...

शारदीय नवरात्रि में माता की प्रतिमा को लेकर विवाद

28 दिनों तक ED की कस्टडी में रहेंगे पूर्व IAS आलोक और अनिल

नवरात्रि में गरबे के लिए ये हैं 10 बॉलीवुड सॉन्ग

पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने ही नागरिकों पर गिराए बम, 30 की ...

हारिस रऊफ ने IND vs PAK मैच के दौरान किया 6-0 का इशारा

कप्तान सूर्यकुमार ने खराब प्रदर्शन पर कही बड़ी बात