Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, July 21

Pages

ब्रेकिंग

बांग्लादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला

  कोलंबो। भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। इससे पहले आज बांग्लादेश के साथ सुपर-4 का आखिरी मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है...

 

कोलंबो। भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। इससे पहले आज बांग्लादेश के साथ सुपर-4 का आखिरी मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। यह मैच टीम इंडिया के लिए प्रैक्टिस मैच के सामने है। यही कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक फ्लड लाइट में बल्लेबाजी नहीं की है। इसी तरह टीम इंडिया में पांच बदलाव किए गए हैं। कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर अन्य को मौका दिया ग या है। श्रीलंका में भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मुकाबले हुए हैं। तीनों में भारत को जीत मिली है। आज 13 साल बाद मौका है जब दोनों टीमें श्रीलंका में आमने-सामने हैं। दोनों के बीच यहां आखिरी मुकाबला दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में 2010 में हुआ था। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के साथ ही स्पिनरों को मदद करती है। यदि बारिश न हो और धूप खिली हो तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। एशिया कप के दौरान शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती नजर आई है। हालांकि मौसम पर सबकुछ निर्भर करता है। एशिया कप के दौरान लगभग सभी मैचों को बारिश का साया रहा है। आज भी मौसम ऐसा ही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेगा और मध्यम बारिश की संभावना है। वर्षा की 12% संभावना है। अच्छी बात यह है कि पिछले दिनों बारिश की 90 फीसदी से अधिक आशंका थी। उस लिहाज से तो आज का दिन बेहतर है।

No comments

स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल

256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही

तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल

शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने खारिज की कॉल डिटेल्स याचिका

पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज

78 लाख टन चावल खरीदने के लिए केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति

चार युवकों की जिंदा जलकर मौत

केके श्रीवास्तव के खिलाफ एक और केस दर्ज