Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, May 29

Pages

ब्रेकिंग

रायगढ़ में डकैती डालने वाले गिरोह ने कोरबा के केनरा बैंक में भी की थी वारदात

   कोरबा। रायगढ़ के एक्सिस बैंक में डकैती को अंजाम देने वाले गिरोह ने सात साल पहले कोरबा जिले के केनरा बैंक में भी 51 लाख रूपये नकद व जेवर ...

  

कोरबा। रायगढ़ के एक्सिस बैंक में डकैती को अंजाम देने वाले गिरोह ने सात साल पहले कोरबा जिले के केनरा बैंक में भी 51 लाख रूपये नकद व जेवर की डकैती की थी। इस दौरान पुलिस के हाथ केवल तीन आरोपित लगे थे, जिनसे रकम बरामद नहीं हो पाई थी। इन्हें सजा सुनाई गई थी। जेल से छूटने के बाद फिर घटनाएं करने लगे। एक्सिस बैंक डकैती कांड में गिरफ्तार गिरोह के पांच सदस्यों से पूछताछ में यह बात सामने आई है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में संचालित एक्सिस बैंक में मंगलवार की सुबह हथियारबंद डकैतों ने धावा बोल कर 5.65 लाख रूपये नकद व जेवर लूट लिए। छत्तीसगढ़ व झारखंड के बार्डर में रामानुजगंज पुलिस ने राज्य छोड़कर भागने से पहले पांच आरोपितों को धर धबोचा। इनके पास से डकैती के नकद व जेवर भी बरामद कर लिया गया है। डकैती कांड के पांच आरोपित अभी भी फरार हैं। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि सभी आरोपित बिहार और झारखंड के निवासी हैं और कई अन्य राज्यों में वारदात कर चुके हैं। इसमें सात साल पहले हुए कोरबा जिला के ट्रांसपोर्ट नगर के केनरा बैंक डकैतीकांड भी शामिल है। 21 सितंबर 2016 की सुबह 8.45 बजे केनरा बैंक की शाखा में बंदूक थामे छह डकैत उस वक्त धड़धड़ाते घुस गए, जब चपरासी अमित कुमार सिंह साफ-सफाई कर रहा था। बैंक मैनेजर सुधीर कुमार झा ने चाबी दे देने में ही अपनी भलाई समझी। डकैत बैंक से पूरा सोना व नकद समेट कर भाग गए। ओडिशा पुलिस ने घटना के करीब चार माह बाद संबलपुर स्थित एक बैंक में डकैती के मामले में दो आरोपितों को पकड़ा। इस मामले का फरार मास्टर माइंड आरोपित माधव रविदास उर्फ अमरेंद्र कुमार माधव उर्फ सुजीत कुमार को एसटीएफ पटना ने धनबाद से गिरफ्तार किया। मूलत: बिहार के गया जिले में रहने वाले इस मोस्ट वांटेड की तलाश पांच राज्यों की पुलिस को थी। 40 से अधिक बैंक डकैती करने का रिकार्ड इसके नाम पर है। किराए पर घर लेकर कई माह से लुक छिप कर रह रहा था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर एसटीएफ उस तक पहुंची। कोरबा पुलिस ने ओडिशा व बिहार में हुई गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिस्ट रिमांड कोरबा लाई। अभी भी तीन अन्य आरोपितों की तालाश है। कोतवाली टीआइ रूपक शर्मा ने बताया कि रायगढ़ में पकड़े गए आरोपितों के गिरोह ने ही केनरा बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना में शामिल आरोपितों की शिनाख्ती की जा रही। 

No comments

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों...

01 से 07 जून तक मनाया जायेगा “चावल उत्सव”, राशनकार्डधारी परि...

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर प्रदेशभर में जागरूकता कार्यक्...

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों, चुप...

मुख्यमंत्री की चौपाल: कांकेर जिले के मांदरी गांव में उतरा मु...

सुशासन तिहार के दौरे पर मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे मांदरी गांव...

बैंक में करोड़ों का घोटाला : 11 आरोपी गिरफ्तार, घोटाले का तरी...

शादी नहीं कराने से नाराज बेटे ने कुल्हाड़ी से किया पिता का क...

10 हजार सरकारी स्कूल होंगे मर्ज...शिक्षकों का हल्ला-बोल

रिलायंस डिजिटल स्टोर में चोरी, 11 लाख रुपए से ज्यादा का सामा...