बांदा । यूपी के बांदा में एक महिला ने जेठ से परेशान होकर कड़ा फैसला ले लिया। महिला के इस फैसले से सभी हैरान रह गए। घर में अब कोहराम मचा ह...
बांदा । यूपी के बांदा में एक महिला ने जेठ से परेशान होकर कड़ा फैसला ले लिया। महिला के इस फैसले से सभी हैरान रह गए। घर में अब कोहराम मचा हुआ है। दरअसल महिला का जेठ उस पर साथ रहने का दबाव बनाता था। मना करने पर उससे मारपीट भी करता था। यही नहीं अकेला पाकर जेठ उसके साथ गलत हरकतें भी करता था। इसी से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कालिंजर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली खुशबू पत्नी बब्लू ने अपने जेठ की हरकतों से परेशान होकर फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। महिला का पति बाहर रहकर मजदूरी करता है। महिला के साथ उसे दो बच्चे रहते थे। पति की गैरमौजूदगी में महिला का जेठ उसे अपने साथ रखने के लिए दबाव बनाता था। कई बार शराब पीकर आया और उसके साथ मारपीट भी की थी।
परिवार वालों की मानें तो महिला का जेठ जब भी उसके घर आता तो कहता मैं तुम्हारा पूरा खर्च उठाउंगा, तुम मेरे साथ रहो। इसी से परेशान होकर महिला ने अपनी जान दे दी। घर वालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फिलहाल मामले को घरेलू विवाद बता रही है हालांकि उसने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।



No comments