Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, May 25

Pages

ब्रेकिंग

मौसम में बदलाव से डेंगू हो रहा बेकाबू्, डॉक्टर को इस बात की चिंता

 हल्द्वानी। मौसम में आए दिन हो रहा बदलाव डेंगू के बढ़ने का कारण बन रहा है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विशेषज्ञों का क...

 हल्द्वानी। मौसम में आए दिन हो रहा बदलाव डेंगू के बढ़ने का कारण बन रहा है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम इसी तरह का बना रहा तो नवंबर तक डेंगू का डंक सताएगा। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में एक और डेंगू वार्ड बनाया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कोविड की तर्ज पर मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को सात नए डेंगू के मरीज मिलने के साथ जिले में पीड़ितों की संख्या 247 पहुंची गई है। एसटीएच में रविवार को 33 मरीज भर्ती थे। इनमें 12 की रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है जबकि 21 संदिग्ध हैं। तीन मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है। इधर, संदिग्ध मरीजों का आना जारी है। इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने एक और डेंगू वार्ड बना दिया है। वार्ड में फिलहाल 10 बेड हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने पर बेड बढ़ाने की बात कही है। वर्तमान में सीनियर व जूनियर मिलाकर 30 डॉक्टरों की टीम डेंगू मरीजों की सेहत पर नजर रख रही है। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने डेंगू हेल्पलाइन 05946-224900 जारी किया है। हेल्पलाइन 24 घंटे चालू रहेगी। मरीज कभी भी हेल्पलाइन में फोन कर मदद ले सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और उसके बाद धूप निकलने से डेंगू के लार्वा को पनपने का मौका मिल रहा है। जिसके चलते डेंगू पांव पसार रहा है। ऐसा ही मौसम बना रहा तो नवंबर तक डेंगू का खतरा बना रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अगस्त से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे शुरू कर दिया था। इस दौरान जलभराव व डेंगू के संभावित ठिकानों को नष्ट करने का काम टीम ने किया। टीम को 643 घरों में डेंगू का लार्वा मिला था। बारिश के बाद तेज धूप निकल रही है। जिससे डेंगू के लार्वा को पनपने का मौका मिल रहा है। बारिश के बंद होने के कुछ समय बाद ही डेंगू का लार्वा खत्म होगा। सभी को डेंगू को लेकर सावधानी बरतनी होगी। डॉ. परमजीत सिंह, नोडल अधिकारी, एसटीएच डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पीड़ितों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए डेंगू हेल्पलाइन जारी कर दी गई है। मरीज किसी समय भी फोन कर हेल्पलाइन के माध्यम से मदद ले सकते हैं। 

No comments

जानेमाने अभिनेता मुकुल देव का निधन

साय ने नीति आयोग से नक्सलवाद के अंत व नई औद्योगिक नीति पर प्...

यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलसचिव की नियुक्ति अवैध

डेढ़ माह से लापता लाली का मिला सुराग, DNA रिपोर्ट में हुआ खु...

तय समय से पहले मानसून ने दी दस्तक

स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम: ज़िले की ग्राम पंचायतों में नियमित...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री साय का आत्मनि...

लूण्ड्रा एवं मंगारी में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का ...

दिव्यांगता पेंशन से बाल कुमारी को मिली नई आशा, सुशासन तिहार ...

छत्तीसगढ़ में योग को जन-जन तक पहुंचाने व्यापक पहल: योग आयोग क...