Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, May 28

Pages

ब्रेकिंग

दो कारों की भिडंत में तीन की मौत

  सागर । मध्यप्रदेश के सागर जिले के सागर-बीना मार्ग के जरुवाखेड़ा के ठाकुर बाबा मंदिर के पास दो कारों की आमने-सामने की भिडंत में दोनों कार स...

 

सागर । मध्यप्रदेश के सागर जिले के सागर-बीना मार्ग के जरुवाखेड़ा के ठाकुर बाबा मंदिर के पास दो कारों की आमने-सामने की भिडंत में दोनों कार सवार महिला सहित तीन की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जरूआखेड़ा निवासी रामजी बरोलिया, सोनू रजक के साथ खुरई की ओर से अपने गांव जरूआखेड़ा आ रहे थे और सागर से आ रही कार में खुरई निवासी सचदेव अपनी पत्नी सरिता और बेटी ममता और ड्राइवर राहुल के साथ खुरई जा रहे थे, जहां ठाकुर बाबा मंदिर के पास दोनों कारों की आमने-सामने से टक्कर हो गयी। हादसे में रामजी बरोलिया और दूसरी कार में सवार राहुल, ममता की मौत हो गयी, जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

No comments