Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, May 28

Pages

ब्रेकिंग

नड्डा का उदयपुर पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

  उदयपुर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के राजस्थान के एकदिवसीय दौरे के तहत उदयपुर पहुंचने पर सोमवार को पार्ट...

 

उदयपुर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के राजस्थान के एकदिवसीय दौरे के तहत उदयपुर पहुंचने पर सोमवार को पार्टी नेताओं ने उनकी अगवानी कर उनका स्वागत किया। श्री नड्डा के उदयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आदि ने उनकी अगवानी की। श्री जोशी ने साफा पहनाकर श्री नड्डा का स्वागत किया। श्री नड्डा के हवाई अड्डे के बाहर आने पर बड़ी संख्या में खड़े कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और श्री नड्डा ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद श्री नड्डा होटल होवार्ड जॉनसन पहुंचे जहां वह पार्टी नेता एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक ले रहे है। श्री नड्डा इसके बाद अपराह्न करीब चार बजे जोधपुर के लिए रवाना होंगे और वहां भी नेता एवं पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जीत का मंत्र देंगे।

No comments