Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

आलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर आया नया अपडेट

  इंदौर। भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर नया अपडेट आया है। हार्दिक 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खि...

 

इंदौर। भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर नया अपडेट आया है। हार्दिक 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे। वह टीम के साथ धर्मशाला नहीं जाएंगे। बीसीसीआई की चिकित्सकों की टीम हार्दिक पांड्या की चोट पर निगरानी रखे हुए है। पांड्या लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि हार्दिक पांड्या को पुणे में गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2023 के लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहला ही ओवर फेंकते हुए बाएं पैर के टखने में चोट लग गई थी। वह केवल तीन गेंदें ही फेंक सके थे।  मैदान पर उपचार के बाद पांड्या को मैदान छोड़ना पड़ा था। यहां से उन्हें स्कैन के लिए पुणे के अस्पताल ले जाया गया था। टीम प्रबंधन के मुताबिक, हार्दिक पांड्या की स्कैन रिपोर्ट्स को अब मुंबई में विशेषज्ञ को दिखाया जाएगा। उसके बाद शुक्रवार दोपहर तक उनके बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। स्कैन के बाद हालांकि हार्दिक स्टेडियम लौट आए थे और टीम के ड्रेसिंग रूम में दिखाई दिए थे, लेकिन वह बाद में मैदान पर नहीं आए।  बीसीसीआई ने शुक्रवार को हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर अपडेट जारी किया, जिसके अनुसार, टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंद पर क्षेत्ररक्षण करते हुए बाएं टखने में चोट लग गई थी। आल राउंडर को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जिसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की सतत निगरानी में रहेंगे। वह 20 अक्टूबर को धर्मशाला में टीम के साथ नहीं जाएंगे और वह सीधे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए लखनऊ पहुंचेंगे। भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। मैच में विराट कोहली ने रिकार्ड 48वां शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही अब विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के रिकार्ड से एक कदम पीछे हैं। 

No comments