Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, August 15

Pages

ब्रेकिंग
latest

गंगा की सफाई के लिए 10 साल में हुआ व्यापक काम: शेखावत

  नयी दिल्ली । सरकार ने कहा है कि गंगा की सफाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 10 साल के दौरान जो कदम उठाए ह...

 

नयी दिल्ली । सरकार ने कहा है कि गंगा की सफाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 10 साल के दौरान जो कदम उठाए हैं उनकी वजह से गंगा स्वच्छता का काम व्यापक स्तर पर हुआ हैं। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि मोदी सरकार ने निर्मल गंगा के लिए 'नमामि गंगे' कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके तहत इतने कदम उठाए हैं कि संयुक्त राष्ट्र की धरोहरों में सुधार के लिए दुनिया के देशों से मांगी गई 10 नाम की सूची में नमामि गंगे अभियान के तहत हुआ काम शीर्ष पर है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि गंगा में गंदा पानी नहीं गिरे और इसके लिए शिवर ट्रीटमेंट संयंत्रों की स्थापना हुई है जिससे गंगा को मैला होने से बचाने का काम आसान हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा की सफाई के अलावा हिंडन, काली नदी सहित कई नदियों में भी सफाई का अभियान शुरू किया गया है।

No comments