Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

सरिया 6,000 रुपये टन सस्ता, सीमेंट के भाव भी गिरे

   रायपुर। अपने सपनों का आशियाना बनाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अभी बहुत ही अच्छा मौका है। बाजार में कमजोर डिमांड के चलते सरिया और सी...

 

 रायपुर। अपने सपनों का आशियाना बनाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अभी बहुत ही अच्छा मौका है। बाजार में कमजोर डिमांड के चलते सरिया और सीमेंट की कीमतों में जबरदस्त गिरावट है। सरिया 6,000 रुपये प्रति टन सस्ता होकर 54,000 रुपये प्रति टन पहुंच गया है। फैक्ट्रियों में सरिया 51,000 रुपये प्रति टन और रिटेल में 54,000 रुपये प्रति टन है। सरिया के दाम में यह गिरावट बीते छह माह में आई है। इसी प्रकार सीमेंट भी 280 से 305 रुपये प्रति बैग बिक रही है। माहभर पहले सीमेंट 295 से 320 रुपये प्रति बैग बिक रहा था। यानी पिछले महीने के मुकाबले 15 रुपये की कमी आई है। इस वर्ष जुलाई माह में सरिया 60,000 रुपये प्रति टन के स्तर पर था। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट की संभावना बनी हुई है। इन दिनों बाहरी डिमांड के साथ ही स्थानीय डिमांड भी नहीं है। मालूम हो कि पिछले वर्ष 2022 में सरिया 80,400 रुपये प्रतिटन के स्तर पर पहुंच गया था। इस प्रकार अगर पौने दो वर्षों को देखा जाए तो सरिया की कीमतों में 26,400 रुपये प्रति टन की गिरावट आ गई है। घर बनाने की तैयारी कर रहे उपभोक्ताओं के लिए यह काफी अच्छा समय है। छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि कीमतों में गिरावट के पीछे मुख्य कारण मांग में आई कमी है। लोहा बाजार में इन दिनों मांग बिल्कुल गायब है। इसके चलते उद्योगों की हालत भी खराब बनी हुई है। सरिया और सीमेंट की कीमतों में जहां गिरावट है। वहीं इन दिनों रेत की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। माह भर पहले जो रेत 9,000 रुपये (600 फीट हाईवा) बिक रही थी। उसकी कीमत इन दिनों 11,500 रुपये (600 फीट हाईवा) हो गई है। इसके साथ ही इन दिनों रेत की सप्लाई भी थोड़ी प्रभावित हुई है। कारोबारियों का कहना है कि रेत की कीमतें बढ़ने के पीछे मुख्य कारण बहुत सी रेत घाटों का बंद होना है। इसकी वजह से अभी सप्लाई प्रभावित है। रेत के साथ ही ईंट भी इन दिनों 6,000 से 6,500 रुपये प्रति एक हजार हो गई है। गिट्टी की कीमतें स्थिरता के साथ 19 रुपये फीट है। बिल्डर्स कंपनियों द्वारा भी इन दिनों अपने प्रोजेक्टों में आकर्षक आफर दिए जा रहे हैं। साथ ही उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार सर्वसुविधायुक्त बजट वाले मकान पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में गिरावट को देखते हुए अपने प्रोजेक्टों में भी आकर्षक आफर दिया जा रहा है। बिल्डर्स कंपनियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को अभी के समय का फायदा उठाना चाहिए।

No comments