Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

साक्षी मलिक का संन्यास खेल जगत का काला दिन, जवाब दे सरकार: कांग्रेस

 नयी दिल्ली । कांग्रेस ने कहा है कि ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का खेलों पर सरकार के 'दबदबे' के कारण संन्यास लेना देश के ...

 नयी दिल्ली । कांग्रेस ने कहा है कि ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का खेलों पर सरकार के 'दबदबे' के कारण संन्यास लेना देश के खेल इतिहास का काला दिन है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को इस बारे में देश को जवाब देना चाहिए। कांग्रेस महासचिव रणवीर सिंह सुरजेवाला तथा बॉक्सिंग में ओलंपिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहलवान बेटियों के यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के निकट सहयोगी संजय सिंह के ओलंपिक संघ का चुनाव जीतने के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान साक्षी मलिक का संन्यास लेना भारत के खेल इतिहास में एक काला अध्याय है। उन्होंने कहा कि किसान की पहलवान बेटी की आंख से निकल रहा हर आंसू मोदी सरकार की बेटियों के अपमान का प्रमाण है। 'बेटी रुलाओ, बेटी सताओ और बेटियों को घर बिठाओ' भाजपा का नारा बन गया है। यह देश का दुर्भाग्य है कि हरियाणा के साधारण किसान परिवार की जिस बेटी ने पहला ओलंपिक पदक जीता उसे मोदी सरकार के 'दबदबे' ने घर बैठने पर मजबूर कर दिया है। पहलवान बेटियां न्याय के लिए जंतर-मंतर पर बैठी रहीं लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें दिल्ली पुलिस से कुचलवा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि जो महिला पहलवान यौन शोषण की शिकार हुई है उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश के गृहमंत्री और खेलमंत्री से भी गुहार लगाई थी। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज हुई लेकिन भाजपा सांसद की गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आज देश की ये पीड़ित बेटियां मोदी सरकार से सवाल कर रही है कि वह उनके साथ हुए अन्याय को लेकर चुप क्यों है। देश की संसद, देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के सभापति तथा खेल जगत की हस्तियां चुप क्यों हैं।

No comments