Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, July 12

Pages

ब्रेकिंग

मुठभेड़ तीन से चार नक्सलियों को लगी गोली

  सुकमा।  छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार गोग...

 

सुकमा।  छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार गोगुंडा इलाके में सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है।  जानकारी के अनुसार डीआरजी सुकमा व दंतेवाड़ा एवं सीआरपीएफ द्वितीय व 111वीं बटालियन की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान गोगुंडा इलाके में घात लगाए बैठे नक्‍सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों को गोली लगी है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण व सीआरपीएफ डीआइजी अरविंद राय इस घटनाक्रम पर नजर बनाएं हुए हैं। मौके पर जवानों की सर्चिंग लगातार जारी है। घायल नक्सलियों की घेराबंदी करने के प्रयास जारी है। 

No comments