Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पांच वर्षीय बालिका का निःशुल्क कृत्रिम अंग से जीवन हुआ आसान

  उदयपुर । राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान ने पांच साल की एक बालिका के पांव को निःशुल्क कृत्रिम अंग पहना कर उसके उठने, बैठने ...

 

उदयपुर । राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान ने पांच साल की एक बालिका के पांव को निःशुल्क कृत्रिम अंग पहना कर उसके उठने, बैठने और चलने की मुश्किल को आसान कर दिया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान में नीम का थाना की भूमि यादव का बाएं पांव जन्मजात दायां पांव से करीब 10 इंच छोटा था। जिससे उसे उठने, बैठने व चलने में न केवल परेशानी होती थी, बल्कि दूसरे पांव के भी घुटने से नाकाम होने की आशंका थी। उन्होंने बताया कि गम 5 नवम्बर को उसके दादा-दादी भूमि को संस्थान में लेकर आए थे। इसके बाद संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं कृत्रिम अंग निर्माण विभाग के तकनीशियनों ने विशेष कृत्रिम अंग बनाकर चार दिन तक उसे उठने, बैठने एवं चलने का प्रशिक्षण दिया। भूमि यादव अब वह बिना सहारे एवं दायां पांव को मोड़े बिना आसानी से चल लेती है।

No comments