Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जंगल का आड़ लेकर भागे नक्‍सली, जवानों ने किया कैंप ध्‍वस्‍त

 सुकमा।  छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से जबदरस्‍त फायरिंग हुई। लेकिन स...

 सुकमा।  छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से जबदरस्‍त फायरिंग हुई। लेकिन सुरक्षा बल के जवानों की जवाब कार्रवाई में नक्‍सली जंगल का आड़ लेकर मौके से भाग निकले। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों ने तुमलपाड़ के पास नक्सली कैंप को ध्वस्त किया। सुरक्षा बलों को नक्सलियों के कैंप से दैनिक उपयोग की कई सामग्री भी बरामद हुई है। इलाके में डीआरजी के जवानों की सर्चिंग जारी है। इधर, दंतेवाड़ा में रविवार को हमले की रणनीति बनाने के लिए दरभा डिवीजन के 30 नक्सली कुन्ना-डब्बा में जुटे थे। उनकी रणनीति से पहले डीआरजी के जवानों ने डिवीजन के क्षेत्र में घुसकर नक्सलियों को मार गिराया। जवानों ने मिचवार और तुमकपाल दो तरफ से घेरा था। मुठभेड़ में देर शाम को होने के चलते नक्सली भागने में भी कामयाब हुए। कई नक्सलियों के घायल होने का भी दावा दंतेवाड़ा एसपी ने किया है।


No comments