Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, July 21

Pages

ब्रेकिंग

एक लाख का इनामी नक्‍सली गिरफ्तार

 कांकेर/अंतागढ़।  डीआरजी व बीएसएफ की संयुक्त टीम ने 10 वर्ष से सक्रिय एक लाख का इनामी नक्‍सली सुंदर दुग्गा को गिरफ्तार किया गया है। नक्सली...

 कांकेर/अंतागढ़।  डीआरजी व बीएसएफ की संयुक्त टीम ने 10 वर्ष से सक्रिय एक लाख का इनामी नक्‍सली सुंदर दुग्गा को गिरफ्तार किया गया है। नक्सली संगठन जनताना सरकार अध्यक्ष आलपरस के पद पर कार्यरत था। इनामी नक्‍सली कई बड़े वारदात शामिल था। नक्‍सली सुंदर दुग्गा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना कोयलीबेडा में अपने सशस्त्र नक्‍सली साथियों के साथ 18 फरवरी 2019 को सुबह चिलपरस एवं कागबरस रोड़ निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट एवं एक नग जेसीबी वाहन को आगजनी कर तीन नग मोबाइल को लूटकर ले जाने की घटना, अपने सशस्त्र नक्‍सली साथियों के साथ 19 मार्च 2023 की रात्रि आलपरस से बेड़ापारा रोड़ निर्माण कार्य में लगे दो नग जेसीबी, आठ नग ट्रेक्टर एवं दो नग डोजर वाहन को आग लगाकर नष्ट करने की घटना तथा अपने सशस्त्र नक्‍सली साथियों के साथ 29 नवंबर 2023 को सुरक्षाबलों के हथियार लूटने सहित अन्य में शामिल बताया जा रहा है। सुंदर दुग्गा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर, छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है।नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस विभाग आला अधिकारियों की बैठक ली थी उसके बाद कांकेर जिला पुलिस भी अब एक्शन मोड में आ गई है, लगातार जिला पुलिस बीएसएफ डीआरजी बस्तर फाइटर साथी अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर नक्सल आपरेशन को अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में 20 दिसंबर को पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज बस्तर रेंज, पुलिस उप महानिरक्षक बालाजी राव के निर्देश में पुलिस अधीक्षक दिव्यांश पटेल के आदेशानुसार,सेनानी तीसरी वाहिनी कोयलीबेड़ा रमेश राम व उप पुलिस निरीक्षक खोमन सिंहा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी अमर सिदार के परवेक्षण में बीएसएफ एवं डीआरजी के संयुक्त पार्टी द्वारा आलपरस अठखडियापारा में दस वर्षों से जनताना सरकार का अध्यक्ष सुंदर को पकड़ने में कामयबा हुए।

No comments

स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल

256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही

तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल

शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने खारिज की कॉल डिटेल्स याचिका

पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज

78 लाख टन चावल खरीदने के लिए केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति

चार युवकों की जिंदा जलकर मौत

केके श्रीवास्तव के खिलाफ एक और केस दर्ज