Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

11 लाख के ब्राउन शुगर और गांजा के साथ दो तस्‍करों को पकड़ा

 रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में रायपुर रेलवे पुलिस गांजा और ब्राउन शुगर के साथ दो नशे के तस...


 रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में रायपुर रेलवे पुलिस गांजा और ब्राउन शुगर के साथ दो नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों तस्‍करों से 24 किलो गांजा और 92 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है। जब्त सामान की कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है। रायपुर की जीआरपी पुलिस ने दोनों तस्‍करों के खिलाफ कार्रवाई कर मामला दर्ज कर लिया है। रायपुर जीआरपी को मुखबिर से दोनों तस्‍करों के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद जीआरपी अलर्ट हो गई। दोनों तस्‍कर जब रायपुर रेलवे स्‍टेशन पर गांजा और ब्राउन शुगर के साथ पहुंचे, तभी जीआरपी की टीम ने स्टेशन के वीआईपी गेट के पास तस्‍करों को दबोच लिया। जीआरपी के मुताबिक पकड़े गए दोनों तस्‍कर ओडिशा के रहने वाले हैं। दोनों तस्‍कर ओडिशा के गंजाम से ब्राउन शुगर और गांजा लेकर गुजरात के सूरत जा रहे थे। जीआरपी ने बताया कि तस्‍करों के पास से 24 किलो गांजा और 92 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है। एक दिन पहले रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 24 किलो गांजा जब्त किया गया है। टिकरापारा थाना पुलिस ने 14 किलो गांजा के साथ सन्नी अरोडा निवासी आनंद नगर रायसेन रोड भोपाल और सजन कुमार गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट कमच थाना कुसमी जिला सीधी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह पांच किलो गांजा के साथ आरोपित मो. आदिल को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत धनेली अंडर ब्रीज के नीचे चारपहिया वाहन में गांजा परिवहन करते आरोपित दीनदयाल साहू उर्फ दीनू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच किलो गांजा व घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन को जब्त किया गया। इसी तरह खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत बंजारी नगर रावाभांठा स्थित शनि मंदिर के पास गांजा के साथ आरोपित मेहताब उर्फ नीलू खान को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक किलो 700 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया।

No comments