नई दिल्ली । तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 11 जनवरी यानी कि गुरुवार से होना है। सीरीज के आगाज से एक दिन पहले अफगानिस्तान की...
नई
दिल्ली । तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 11 जनवरी यानी कि
गुरुवार से होना है। सीरीज के आगाज से एक दिन पहले अफगानिस्तान की टीम को
एक बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान ने कहा है कि
राशिद खान बतौर खिलाड़ी इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। 25
साल के राशिद खान ने कुछ समय पहले ही लोअर बैक की सर्जरी कराई है। राशिद
खान को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए
अफगानिस्तान स्क्वॉड में शामिल किया गया, मैच से ठीक एक दिन पहले कप्तान ने
कहा कि राशिद को प्लेइंग XI के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय
लगेगा। इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान पहला टी20 इंटरनेशनल मैच मोहाली के पंजाब
क्रिकेट एसोसिएशन आइएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है।
No comments