Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

भगवान राम सबके हैं और सब भगवान राम के हैं: दीपेंद्र

  नयी दिल्ली । कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि “भगवान राम सबके हैं तथा और सब लोग भगवान राम के ह...

 

नयी दिल्ली । कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि “भगवान राम सबके हैं तथा और सब लोग भगवान राम के हैं” और उनकी पार्टी इसी विचारधारा पर विश्वास करती है। श्री हुड्डा ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “ मैं उस राज्य से आता हूं जहां हम अपना दिन भगवान राम के नाम से शुरू करते हैं। भगवान राम सबके हैं और सभी की भगवान राम में आस्था है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या गये थे और वह स्वयं पहली बार अयोध्या नहीं गये , बल्कि पिछले साल भी उन्होंने अयोध्या और राम मंदिर का दौरा किया था। उन्होंने कहा, “हमने सरयू नदी में पवित्र डुबकी लगायी और ब्रह्मांड में शांति के लिए प्रार्थना की।” कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में 'घर-घर कांग्रेस' अभियान शुरू करेगी तथा उन्होंने भगवान राम से प्रार्थना की और इसके लिए उनका आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है और मानती है कि सभी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है।  आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से 'सुंदरकांड पाठ' का पाठ शुरू करने के बारे में पूछे जाने पर श्री हुड्डा ने प्रतिप्रश्न करते हुए कहा कि आप गठबंधन सहयोगी है और कांग्रेस को उनके फैसले से कोई दिक्कत क्यों होगी। उन्होंने कहा “ देश में हर पार्टी को धार्मिक अनुष्ठान करने और करने का अधिकार है। हमें कोई समस्या क्यों होनी चाहिए? हम खुश हैं।” गौरतलब है कि सोमवार को मकर संक्रांति के मौके पर श्री हुड्डा, सुप्रिया श्रीनेत और उत्तर प्रदेश इकाई के कई कांग्रेस नेता अयोध्या पहुंचे थे और सरयू नदी में डुबकी लगाने के साथ ही राम लला की पूजा-अर्चना भी की थी।

No comments