Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, May 29

Pages

ब्रेकिंग

पाकिस्तान में पीएमएल-नवाज ने जारी किया घोषणापत्र

  लाहौर । पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सप्रीमाे एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को बहुप्रतीक्षित चुनाव घोषणापत्र ज...

 

लाहौर । पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सप्रीमाे एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को बहुप्रतीक्षित चुनाव घोषणापत्र जारी किया। देश में आठ फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं। आम चुनाव के लिए दो सप्ताह से भी कम का समय रह गया है। श्री नवाज ने लाहौर में एक पार्टी कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि पीएमएल-एन का घोषणापत्र ‘महान प्रयासों’ के बाद तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर सत्ता में उनकी वापसी होने पर इसे ‘पूरी तरह से लागू’ किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री ने पार्टी के विस्तृत घोषणापत्र को सोशल मीडिया एक्स पर भी साझा किया। उन्होंने पीएमएल-एन के पिछले कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उस समय मुद्रास्फीति सामान्य थी। वर्तमान में देश की मुद्रास्फीति आसमान छू रही है। श्री शरीफ ने कहा अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो जनता को ‘सस्ती और बढ़ी हुई बिजली’ के साथ-साथ देश के विकास में तेज लाने का वायदा किया हैं। युवाओं को खुश करने के लिए पार्टी ने उनके कौशल में सुधार लाने और साक्षरता में सहायता करने के उद्देश्य से कई परियोजनाएं और योजनाएं शुरू करने का भी वादा किया। पूर्व प्रधानमंत्री ने घोषणापत्र जारी तब किया किया जब पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों, विशेष रूप से पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आम चुनाव में दो सप्ताह से भी कम समय होने के बावजूद पीएमएल-नवाज की ओर से अपने एजेंडे का खुलासा नहीं करने के लिए उस पर बार-बार हमला किया। श्री भुट्टो ने तंज कसते हुए कहा, “यह कैसा लोकतंत्र और चुनाव है जहां एक पार्टी के पास घोषणापत्र है और दूसरी पार्टी जो चौथी बार प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा कर रही है और वह कहती है कि उनका पुराना घोषणापत्र अभी भी वैध है। वे आपको यह भी नहीं बता सकते कि अगर उन्हें किसी तरह चौथी बार फिर से सत्ता में आने का मौका मिलता है तो वे वे क्या करेंगे।”

No comments