Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कई स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम संतोषजनक नहीं

   रायपुर।  पिछले महीने स्कूलों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणामों की समीक्षा अधिकारियों ने शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुछ ...

 

 रायपुर।  पिछले महीने स्कूलों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणामों की समीक्षा अधिकारियों ने शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुछ स्कूलों का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं है। इधर, 80 प्रतिशत कोर्स की परीक्षा ली गई थी। स्कूलों को रिपोर्ट बनाने को निर्देशित किया गया है। बहुत सारे स्कूलों ने अपनी रिपोर्ट बना ली है। एक सप्ताह शीतकालीन अवकाश के कारण स्कूल बंद रहे। इस वजह से कुछ स्कूल अपनी रिपोर्ट नहीं बना पाए हैं। उन्हें इस सप्ताह रिपोर्ट बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए पहली बार रायपुर जिले में स्कूलों को सेंट्रलाइज प्रश्न पत्र दिए गए थे। इससे बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों का आंकलन किया जाएगा। गौरतलब है कि अब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों के परीक्षा परिणाम का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके बाद कमजोर रिजल्ट वाले स्कूलों को चिन्हांकित कर वहां अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसके अलावा जिन स्कूलों में विषयवार छात्रों को कम अंक मिले हैं। वहां बाहर से विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की अलग से व्यवस्था करने की योजना भी है, ताकि इससे छात्र-छात्राओं को फायदा मिल सके। अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की जानकारी बच्चों के पालकों को भी दी जाएगी। इसके लिए पालकों को स्कूल बुलाकर प्राचार्य और शिक्षक उन्हें हर विषय में मिले अंक के बारे में बताएंगे। इसके अलावा वेबसाइट पर भी अपलोड करने की तैयारी है।

No comments