Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, July 30

Pages

ब्रेकिंग

मोदी कर्नाटक में बोइंग इंडिया के तकनीकी केंद्र परिसर का उद्घाटन करेंगे

  बेंगलुरु । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के समीप बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कें...

 

बेंगलुरु । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के समीप बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक यह केंद्र 43 एकड़ के अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) परिसर में 1,600 करोड़ रुपये में बनाया गया है। अमेरिकी विमानन का देश के बाहर यह सबसे बड़ा निवेश है। यह परिसर भारत में स्टार्टअप, निजी और सरकारी पारिस्थितिकी तंत्र के साथ साझेदारी के लिए एक मंच बन जाएगा।वहीं वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए अगली पीढ़ी के उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने में भी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि श्री मोदी 'बोइंग सुकन्या कार्यक्रम' का भी शुभारंभ करेंगे, जिसका उद्देश्य देश भर से अधिक लड़कियों को देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में प्रवेश का समर्थन करना है। यह कार्यक्रम लड़कियों और महिलाओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कौशल सीखने और विमानन क्षेत्र में नौकरियों के लिए प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेगा।

No comments