Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, July 13

Pages

ब्रेकिंग

शंकर नगर में गोंडवाना महोत्सव की शुरुआत चार जनवरी से

   रायपुर। अयोध्‍या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही है। इधर,...

 

 रायपुर। अयोध्‍या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही है। इधर, अयोध्या में चल रही श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी उल्लास चरम पर है। वहीं रायपुर के बीटीआइ ग्राउंड में भी राम मंदिर की तर्ज पर मेले की सजावट की जा रही है। दरअसल, रायपुर में बीटीआइ ग्राउंड शंकर नगर में गोंडवाना महोत्सव की शुरुआत चार जनवरी से होने जा रही है। इस महोत्‍सव में देश-प्रदेश के विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों को भी देखा जा सकता है। इस बार महोत्‍सव का मुख्य आकर्षण अयोध्या के राम मंदिर थीम पर मेले की सजावट रहेगी। दरअसल, राम मंदिर की तर्ज पर गेट तैयार किया जा रहा है। कोलकाता से पहुंचे 40 कारीगर मंदिर को आकार दे रहे हैं। आयोजकों में वैभव सिंह सिसोदिया ने बताया कि मंदिर के प्रतिरूप की ऊंचाई 38 फीट होगी। 28 दिसंबर से कारीगर मंदिर बनाने के कार्य में जुटे हैं। मेले में व्यंजन, गायन, मेहंदी, शिशु वेशभूषा, चित्रकला, रंगोली, एकल और समूह नृत्य, किड्स फैशन शो सहित विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।

No comments