रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नारायणपुर जिले में 108 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इ...
रायपुर
। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नारायणपुर जिले में 108 करोड़
रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 22
करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 29 विकास कार्यों का लोकार्पण और 86
करोड़ 12 लाख रुपए की लागत के 52 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने नारायणपुर में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 01
करोड़ 28 लाख रुपए लागत 07 विकास कार्यों,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 4
करोड़ 61 लाख रुपए से स्थापित 09 सोलर आधारित नल जल योजनाओं, ग्रामीण
यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित सर्व कुर्मी
क्षत्रीय समाज भवन, जनपद पंचायत ओरछा के अंतर्गत साढ़े 6 लाख रुपए लागत के
03 कार्यों,जनपद पंचायत नारायणपुर के अंतर्गत 75 लाख रुपए लागत के 04
कार्यों, जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 01 करोड़ 94 लाख रुपए लागत के 04
कार्यों तथा क्रेडा द्वारा 13 करोड़ 82 लाख रुपए लागत से स्थापित 88 सोलर
ड्यूल पम्पों का लोकार्पण किया। इसमें छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण
के अंतर्गत 55 करोड़ 70 लाख
रुपए से निर्मित की जाने वाली 16 सड़क निर्माण कार्यों, ग्रामीण यांत्रिकी
सेवा साढ़े 36 लाख रुपए की लागत से निर्मित की जाने वाली बोरगांव नाला में
आरआरसी पुलिया निर्माण एवं बोरगांव से बड़े जम्हरी पहुंच मार्ग
निर्माण,अबूझमाड़ विकास अभिकरण के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह
योजनान्तर्गत 01 करोड़ 58 लाख रुपए लागत से निर्मित की जाने वाली आंगनबाड़ी
केन्द्र भवन झारावाही और जनजाति समूह योजना आवास निर्माण, स्वास्थ्य विभाग
के अंतर्गत साढ़े 17 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित की जाने वाली 100
शैय्यायुक्त मातृत्व एवं शिशु अस्पताल नारायणपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र भवन छोटेडोंगर,वन विभाग के अंतर्गत 01 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से
की जाने वाली नरवा विकास कार्यों,जनपद पंचायत ओरछा के अंतर्गत 01 करोड़ 37
लाख रुपए की लागत से निर्मित की जाने वाली 13 कार्यों तथा लोक स्वास्थ्य
यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 08 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से स्थापित की
जाने वाली 12 सोलर आधारित नल जल योजनाओं का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर
वन तथा जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप, आदिम जाति कल्याण
मंत्री श्री रामविचार नेताम, कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, पुलिस
महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अमित कुमार,
कलेक्टर श्री विपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर श्रीवास्तव सहित बड़ी
संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
No comments