रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में स्थापित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रति...
 रायपुर
 । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में शहीद कर्नल विप्लव 
त्रिपाठी स्टेडियम में स्थापित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा का 
किया अनावरण । वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी, शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी 
की माता 
श्रीमती आशा त्रिपाठी व पिता श्री सुभाष त्रिपाठी इस दौरान रहे साथ । 13 
नवंबर 2021 को मणिपुर में आतंकवादी हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी, 
उनकी पत्नी श्रीमती अनुजा त्रिपाठी और 6 वर्षीय पुत्र अबीर त्रिपाठी हुए थे
 शहीद । भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों द्वारा दी गई सलामी । रायगढ़ में 
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम के बाहर स्थापित की गई है प्रतिमा । 
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के अमर शहादत को नमन करने परिवारजनों के साथ
 बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शहर के नागरिक व आमजन कार्यक्रम स्थल पर 
मौजूद । शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी ने 13 नवंबर 2021 को म्यांमार सीमा से 
लगे 
विहाँग में अलगाववादी समूह द्वारा घात लगाकर किए हमले में अपने जवानों को 
बचाते हुए अंतिम गोली तक मुकाबला किया और सर्वोच्च बलिदान देते हुए अपनी 
पत्नी श्रीमती अनुजा, बेटे अबीर के साथ वीरगति को प्राप्त हुए । सेना की ओर
 से ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, ब्रिगेडियर आशीष दास मंच पर उपस्थित हैं ।



 
 
 
No comments