Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, August 5

Pages

ब्रेकिंग

जल्दबाजी में विधेयक पारित नहीं होने चाहिए:खड़गे

नयी दिल्ली । राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि दलगत राजनीति से परे अच्छे कामों की सराह...

नयी दिल्ली । राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि दलगत राजनीति से परे अच्छे कामों की सराहना की जानी चाहिए और विधेयकों को जल्दीबाजी में पारित नहीं किया जाना चाहिए। श्री खड़गे सदन में सेवािनवृत्त की सदस्यों के विदाई कार्यक्रम में कहा कि देश में अच्छे कामों की सराहना की जानी चाहिए,चाहे वे किसी भी दल से संबंधित हो। उन्होंने कहा कि मनमाेहन सरकार के कार्यकाल में बहुत अच्छे काम हुए हैं। उनको स्वीकार किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार के बचे कामों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यसभा उच्च सदन ही नहीं है बल्कि यह विचारों का भी सदन है। इस सदन में सभी सदस्यों ने मूल्यवान योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सदन में सदस्यों को बाहर करने के बाद विधेयकों को पारित किया जा रहा है। यह अच्छी शुरुआत नहीं है। इससे विधेयकों पर विचार विमर्श नहीं हो पाता है और सरकार जल्दबाजी विधेयक पारित करा लेती है। इसका परिणाम यह होता है कि कुछ दिन के बाद ही संशोधन की आवश्कयता पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त सदस्यों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जानी चाहिए। सामान्यतौर पर सभी सदस्य धनी नहीं होते और पैसा कमाने में समय नहीं लगाते। वे पूरा समय समाज सेवा में लगा देते हैं। उन्हें अक्सर अकेले रहना पड़ता है। सरकार और सदन को सेवानिवृत्त सदस्यों की ओर भी ध्यान देना चाहिए। राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों को विशिष्ठ योग्यताओं और प्रतिभाओं वाले व्यक्ति बताया और उनके सुखद भविष्य की कामना की। 

No comments

शास, गोकुल राम वर्मा प्राथमिक शाला रामनगर में डिजिटल मुस्कान...

भगवान गणेश, मां दुर्गा और महालक्ष्मी की प्रतिमाएं मिट्टी से ...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मौजूदगी में आनंद ग्रामों के विकास और...

राज्य स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में रायगढ़ जि...

मंत्री रामविचार नेताम ने किया आश्रम के कल्पना कक्ष का निरीक...

ग्राम सिरियाखोह के शालाओं और आँगनबाड़ी केन्द्र में एफएचटीसी ...

स्वास्थ्य विभाग का काम सिर्फ इलाज करना नहीं है, बल्कि बीमारी...

अम्बेडकर अस्पताल में एक ही साथ कोरोनरी बाईपास सर्जरी एवं हृद...

ग्रामीण प्रतिभाओं को नई उड़ान दे रहा ‘सुपर 40’

सावन के रंगों में रंगा मंत्री निवास, महिला पत्रकारों संग मंत...