चण्डीगढ़ । पंजाब में एजीटीएफ ने बुधवार को आतंकवादियों कनाडा स्थित लखबीर लंडा और पाक स्थित हरविंदर रिंदा के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार करने...
चण्डीगढ़ । पंजाब में एजीटीएफ ने बुधवार को आतंकवादियों कनाडा स्थित लखबीर लंडा और पाक स्थित हरविंदर रिंदा के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का और कुलविंदर सिंह काला के तौर पर हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्तौल और दस कारतूस बरामद किए हैं। श्री यादव ने बताया कि जोबन यूएपीए, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आईटी एक्ट अपराधों में वांछित था और लंबे समय तक फरार रहा। आरोपी जोबन और बिक्का 307 आईपीसी के एक से अधिक मामलों में भी वांछित हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
No comments