Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

मोहम्मद शमी आईपीएल से बाहर, टखने का ऑपरेशन करवाएंगे…

  नयी दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाएं टखने में चोट के कारण अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल...

 

नयी दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाएं टखने में चोट के कारण अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें ब्रिटेन में इसका आॅपरेशन करवाना होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गुरुवार को पीटीआई को यह जानकारी दी। यह 33 वर्षीय तेज गेंदबाज चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पा रहा है। उन्होंने भारत की तरफ से अपना अंतिम मैच पिछले साल नवंबर में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था। बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा,‘‘शमी टखने पर विशेष इंजेक्शन लगाने के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में लंदन में थे और उन्हें बताया गया कि वह तीन सप्ताह के बाद हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘लेकिन इंजेक्शन लगवाने से कोई फायदा नहीं हुआ और अब उनके पास आॅपरेशन करवाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। वह आॅपरेशन करवाने के लिए जल्द ही ब्रिटेन जाएंगे। उनके आईपीएल में खेलने का सवाल ही नहीं उठता।’’ शमी ने विश्व कप में दर्द के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया था तथा 24 विकेट हासिल किए थे। उन्हें हाल में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। इस तेज गेंदबाज की अक्टूबर नवंबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला से पहले वापसी करने की संभावना नहीं है। उनका लक्ष्य आॅस्ट्रेलिया दौरे तक पूरी तरह फिट होना होगा। शमी की चोट के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पर भी सवालिया निशान लग गया है। सूत्र ने कहा,‘‘शमी को सीधे आॅपरेशन के लिए जाना चाहिए था और यह एनसीए का फैसला होना चाहिए था। उन्होंने दो महीने का विश्राम लिया और इंजेक्शन कारगर साबित नहीं हुआ। वह भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है और आॅस्ट्रेलिया में उनकी जरूरत पड़ेगी।’’

No comments